जौनपुर: 2024 का लक्ष्य लेकर कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंच रहे हैं:भूपेंद्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले ऐतिहासिक रहा महिला आरक्षण बिल
जौनपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह टीडीपीजी कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में शामिल होने पहुंचे। जहां आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने विधि विधान के साथ गणेश प्रतिमा के पास बैठकर पूजा अर्चना की। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हाल ही में मऊ जिले के घोसी विधानसभा उपचुनाव में हुई हार के कारणों की हम लोगों ने समीक्षा कर लिया है। जो भी कमी रह गई थी उसे आने वाले चुनाव में पूरा कर लिया जायेगा। फिलहाल 17 सितंबर से मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर हम लोग पूरे प्रदेश में योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताने के लिए घर-घर जा रहे हैं और जनता से हमारे कार्यकर्ता जन प्रतिनिधि व वरिष्ठ नेता रूबरू हो रहे हैं। ऐसे में हमारा लक्ष्य अब 2024 में फिर से केंद्र में भाजपा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने के लिए जुट गये हैं। हाल ही में नये संसद भवन में विशेष सत्र के दौरान महिला आरक्षण बिल पास होने पर उन्होंने प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह बिल महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ साथ उनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पूरा विपक्ष इस समय बौखला गया है और उसे समझ में नहीं आ रहा है कि 2024 में जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर हम लोग जायेगें क्योंकि नरेंद्र मोदी ने जी-20 के सफल सम्मेलन के बाद ये साबित कर दी है कि भारत अब विश्व गुरू बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इस मौके पर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।