जौनपुर: नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बे से सटे शाही पुल के पास सई नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखकर लोगों मेंं हड़कंप मच गया। मृतक नीले रंग का शर्ट तथा काले रंग का पैन्ट पहने हुए था। सूचना पाते ही पुलिस इंस्पैक्टर रामसरीख गौतम मय हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया तथा जामा तलाशी के दौरान मृतक के जेब से एक डायरी बरामद हुआ जिसमें कई फोन नंबर लिखा हुआ था। पुलिस इंस्पेक्टर ने उन नंबरों पर फोन किया तथा व्हाट्सएप के जरिए मृतक का फोटो भेज कर पहचान कराया गया तो उक्त शव की पहचान लल्लन पासवान उम्र लगभग 42 वर्ष पुत्र रामजी पासवान निवासी ग्राम परशुरामपुर थाना अलीनगर जनपद चंदौली के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मृतक 3 दिन से घर से लापता था। उसका खोज बीन जारी था। सूचना पाते ही परीजन घर से रवाना हो गए हैं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
![]() |
Advt. |