नया सवेरा नेटवर्क
तेजी बाजार जौनपुर। 30 सितम्बर से 14 अक्टूबर के बीच देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा के आयोजन को लेकर क्षेत्र के रामनगर उपधान में वि·ा हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष लालमणि पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रा के माध्यम से हिंदुओं को संगठित करने, हिंदू परिवारों को सामाजिक एवं राष्ट्रीय जीवन मूल्यों से पुन: जोड़ने का कार्य होगा। समाज के बीच समाप्त हो रहे संस्कृति एवं संस्कारों के विषय में मातृशक्ति के सहयोग से जागरण का कार्यक्रम भी किया जाएगा।सभी कार्यकर्ता 10 अक्टूबर को काशी में होने वाले शौर्य सभारु कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों को ले जाने की आग्रह करें। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष कुँवर शिव देव,महराजगंज बजरंग दल संयोजक आशीष, प्रखण्ड अध्यक्ष राकेश सिंह, राजेश, अखिलेश पाण्डेय, शैलेन्द्र, संजीव, नन्हें लाल, राजेन्द्र प्रसाद, राम आसरे रमेश, नन्दलाल,विन्ध्य वासिनी, सुनील त्यागी, अशोक, चन्द्रभान, भोला नाथ, ितलकधारी, रवीन्द्र, देवेन्द्र (श्यामू), मनोज, शैलेश रहे।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ