नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं नदारद
खेतासराय जौनपुर। रेलवे विभाग अपने व्यवस्था को चुस्त-दुरु स्त रखने के लिए तथा विभिन्न सुविधाओं से लैस कर हाईटेक कर रही है। इसके साथ ही साथ यात्रियों के सुविधाओं को विशेष रूप से ध्यान रखकर कार्य हो रहा है। लेकिन खेतासराय रेलवे स्टेशन और यात्रियों की सुविधाओं का टोटा है। खेतासराय रेलवे स्टेशन पर पेयजल और प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। दोनों प्लेटफार्म पर पेयजल सुविधा नहीं है। एक प्लेटफॉर्म पर लगी टोटी में पानी की जगह हवा आ रहा तो दूसरे प्लेटफॉर्म पर लगा इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़ा है। इतना ही नहीं रात में प्लेटफॉर्म नम्बर दो पर प्रकाश के लिए लगी लाइट में बिजली सप्लाई न होने से अंधेरा छाया रहता है। इस स्टेशन पर दून एक्सप्रेस, किसान, इण्टरसिटी और बरेली वाराणसी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें रु कती है। कुल मिलाकर इस स्टेशन से एक दिन में लगभग चालीस से पैतालिश ट्रेनें होकर गुजरती है। पैसेंजर ट्रेन रु कने पर यात्री जब पानी भरने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरते है तो पता चलता है की टोटी, हैंडपम्प में पानी नहीं आ रहा है। इस स्टेशन के विशेष गेट 56 पर लगा हैंडपम्प भी दम तोड़ रहा है। जिससे प्यास बुझाने के लिए उतरे यात्री मायूस होकर जिम्मेदारों को कोसते हुए चले जाते है। इतना ही नहीं इस स्टेशन पर कोई दुकान या कैंटीन भी नहीं है की यात्री पानी खरीद कर ही अपनी प्यास बुझा सके। मजबूरन यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ता है। हालांकि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक किया गया लेकिन महीनों बीते जाने के बाद स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस सम्बंध में स्टेशन अधीक्षक सुरेश चन्द्र यादव का कहना है की हम लोग पानी खरीदकर पीते है। पानी का मोटर जला है और हैंडपम्प भी खराब है। उच्चाधिकारियों तक शिकायत की गई है। प्लेटफॉर्म नम्बर दो पर अभी बिजली सप्लाई चालू नहीं होने के कारण अंधेरा छाया रहता है। अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं हो पाया है।
0 टिप्पणियाँ