नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में आयुष्मान भव: मेले का आयोजन किया गया। जिससे में 435 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जरूरत मंद मरीजों को दवा वितरित किया गया। स्वास्थ्य मेले में आंगनवाड़ी द्वारा पुष्टाहार का वितरण किया गया। इसके अलावा हीमोग्लोबिन, शुगर, बलगम,मलेरिया, टाइफाइड की जांच की गई। मेले में 40 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। साथ ही स्वास्थ्य मेले में आए हुए लोगों को बताया गया कि पात्र गृहस्थी कार्ड धारक जिनकी यूनिट 6 या उससे ऊपर है नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों, आशा एवं जनसेवा केंद्रों से आयुष्मान कार्ड बनवा ले।इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. के के,डॉ. गीता यादव सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ