जौनपुर: संदिग्ध परिस्थिति में युवक जला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। क्षेत्र के बीरीबारी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक जल गया। इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। बीरीबारी गांव निवासी 25 वर्षीय इमरान पुत्र मुन्ना प्राथमिक विद्यालय के बगल में स्थित पार्क में सायंकाल किसी से टेलीफोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान वह जलने लगा। उसके शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। आग बुझाई और उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुंचे जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। युवक का कहना था कि मैं फोन पर बात कर रहा था इसी बीच किसी ने मुझे जला दिया। आसपास के लोगों कहना था कि उधर कोई नहीं था युवक अकेले में ही बात कर रहा था कैसे जला यह रहस्यमय है।