जौनपुर: चलती ट्रेन से कूदी युवती, मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरायखेम गांव के निकट हड़बड़ाहट में एक युवती चलती ट्रेन से नीचे कूद गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना गुरु वार की रात लगभग 8 बजे की है। बताते हैं कि रायबरेली से चलकर जौनपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवती बैठी थी जो कहीं जाना चाह रही थी। ट्रेन में मौजूद यात्रियों के अनुसार जंघई स्टेशन पर ट्रेन रूकी तो युवती ने एक यात्री से मोबाइल मांगा और किसी से बात करने लगी बात करते करते ट्रेन तेज रफ्तार से चलने लगी तो युवती घबड़ा गयी और यात्री का मोबाइल देकर वह हड़बड़ाहट में सरायखेम गांव के निकट ट्रेन से नीचे कूद गयी। जीन्स टी-शर्ट पहने (20) साल की युवती कहां की थी और कहां जा रही थी अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। रात भर लाश किसी ने नहीं देखा। सुबह शौच के लिए निकले लोगो ने युवती की लाश देखीं तो हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी को दी तो वह मौके पर पहुंचे और युवती की लाश को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया  कि घटना की जानकारी घटना के चश्मदीद रहे किसी यात्री ने प्रयागराज के फाफामऊ पुलिस को दिया थी। फाफामऊ की पुलिस ने घटना की जानकारी मुंगराबादशाहपुर थाने में दी जिससे घटना की वास्तविक जानकारी हो सकी है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*Admission Open: उदासीनाचार्य जगतगुरु श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  | D.El.Ed. / B.T.C. | सम्पर्क सूत्र – 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ