नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के मलहज गांव निवासी युवक को सोमवार की दोपहर किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोप में फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर क्षेत्र के मलहज गांव निवासी सुनील कुमार बिंद पुत्र दलसिंगार के उपर क्षेत्र की एक किशोरी को भगाने व दुष्कर्म करने के मामले में पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरु द्ध संबंधित धारा 363,376,120 भादवि व 5/6 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। सोमवार की सुबह कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ