नया सवेरा नेटवर्क
गंभीर हालत में दोनों का चल रहा इलाज, स्वजनों से हो रही पूछताछ
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के बड़ागांव में सोमवार की सुबह एक नवजात शिशु को रौजा के पास फेंक कर भाग रही प्रसूता व उसके स्वजनों को सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया। प्रसूता की तबीयत खराब थी तो उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फेंके गए नवजात शिशु की भी हालत खराब थी उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग एक नवजात शिशु को बड़ागांव स्थित रौजा के समीप फेंक कर भाग रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शिशु को फेंक कर भाग रहे लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों में एक किशोरी प्रसूता भी थी उसकी तबीयत खराब हो रही थी पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया। उधर रौजे के पास फेके गए नवजात शिशु की भी तबीयत खराब थी उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्रसूता आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। प्रसव के बाद नवजात शिशु को फेंक कर भाग जाने की घटना को लेकर लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ