जौनपुर: चोट से हुई छात्र की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सोमवार को नहीं खुला विद्यालय,पीएसी तैनात

मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के सेमरहो गांव निवासी हाई स्कूल के छात्र की विद्यालय से घर लौटते समय आकस्मिक हुई मौत में सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट चौकाने वाली रही। इसमें युवक के सिर व बदन पर गहरी चोट के चलते मौत होने का मामला सामने आया है। वहीं विद्यालय की सुरक्षा को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है। बहरहाल पोस्टमार्टम में चोट के निशान मिलने से घटना के पीछे के पहलु जानने के लिए पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ रही है। गौरतलब हैं कि सेमरहो गांव निवासी हीरालाल सरोज का 16 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार सरोज बंधवां स्थित कंचन बालिका इंटर- कालेज में हाई स्कूल का छात्र था। स्वजनो का आरोप है कि विद्यालय परिसर में छुट्टी के बाद बच्चे सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान बच्चा असंतुलित होकर सीढ़ी से नीचे गिर पड़ा था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजनो ने आरोप लगाया कि विद्यालय द्वारा बच्चे के परिजनों को घटना की जानकारी तो दी गई। लेकिन उसे घायलावस्था में घर जाने के लिए कह दिया गया। जबकि सूचना पाते ही स्वजन उपचार कराए जाने की बात कहते हुए मौके पर पहुंचने के लिए घर से निकल दिए थे। किंतु आरोप हैं कि विद्यालय प्रशासन ने लापरवाही दिखाते हुए विद्यालय में घायल छात्र का उपचार की जगह उसे किसी तरह घर जाने की बात कह दिया। जिससे कुछ ही दूर बाजार की सड़क पर पहुंचते ही बच्चा गिरा और उसकी मौत हो गई थी। गांव में तनाव को देखते हुए विद्यालय सुरक्षा को लेकर पीएसी तैनात कर दी गई है। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ