इस्लाम धर्म मोहब्बत व भाईचारे का देता है पैगाम: धनंजय सिंह | #NayaSaveraNetwork

इस्लाम धर्म मोहब्बत व भाईचारे का देता है पैगाम: धनंजय सिंह  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

हज़रत मोहम्मद मुस्तफा स.अ. के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत:अरशद खान

कौमी यकजहती कार्यक्रम में सभी धर्म के लोग हुए शामिल

मरकज़ी सीरत कमेटी के जलसे में जुटे लोग

जौनपुर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी स.अ.व के पावन अवसर पर नगर के कोतवाली चौराहा पर जलसा क़ौमी यकजहती का आयोजन अपने क़दीमी रिवायतों के साथ किया गया। जिसमें सभी समुदायों के धर्मगुरु  व शहर की मानिंद हस्तियां व समाजसेवी शामिल हुए। जलसे की अध्यक्षता मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष शौकत अली मुन्ना ने किया और मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि इस्लाम धर्म मोहब्बत व भाईचारे का पैगाम देता है हमें उनके बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है। वे हमेशा इनसनियत के लिये काम करते थे, जो मानवतावाद का संदेश देता है,दुनिया में प्रेम था,और प्रेम हमेशा ही रहेगा,नफरत की जगह कहीं न थी न रहेगी। विशिष्ट अतिथि अरशद खान पूर्व राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरु आत यासिर हस्सान ने तिलावत ए क़ुरआन से किया और नात ए पाक का नज़राना शायरो ने पेश किया। प्रोग्राम में शामिल समस्त मेहमानों का गुलपोशी करके उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया। वहीं मरकज़ी सीरत कमेटी के समस्त पूर्व अध्यक्ष को मोमेंटो व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जलसे का संचालन नियाज़ ताहिर शेखू व आरिफ ने संयुक्त रूप से किया। मौलाना आफाक अहमद ने सीरत ए रसूल पर रोशनी डालते हुए कहा कि हज़रत मोहम्मद स.अ.व पूरी इंसानियत के लिये रहमत बना कर भेजे गए हैं उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर स्वयं को दोनों जहां में कामयाब बना सकते हैं। बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह ने कहा कि हमारा जनपद गंगा जमुनी तहज़ीब का गहवारा है यहाँ हिन्दू मुस्लिम समस्त धर्मों के लोग अपना त्योहार मिलकर मनाते हैं जिससे हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश पूरे वि·ा में जाता है। मुख्य अतिथि अरशद खान ने अपने संबोधन में कहा कि इस्लाम धर्म एकता मोहब्बत,भाईचारा का संदेश देता है और साथ ही सभी धर्मों का सम्मान करने का पाठ पढ़ाता है इस भारत देश को सभी वर्गों के लोगों ने मिलकर आज़ाद कराया है हमारी जिम्मेदारी है कि इसकी अखण्डता और एकता को मजबूत रखें। इसके अतरिक्त,इंद्रभान सिंह इंदू,मज़हर आसिफ़,शकील मंसूरी,श्रवण कुमार जायसवाल, अब्दुलहक़ अंसारी, साजिद अलीम सभासद, विजय सिंह बागी,अरशद क़ुरैशी,जेपी कॉमरेड,कमालुद्दीन अंसारी आदि ने भी जलसा क़ौमी यकजहती में संबोधन किया। अंत में मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष  शौकत अली मुन्ना  ने समस्त मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। जिसमे शोएब खान अच्छू, हाजी इमरान, कमालुद्दीन, तबरेज, ताज मोहम्मद आदि मौजूद रहे। इस मौके पर शाहिद मंसूरी, एकराम सौदागर, फिरोज़ अहमद पप्पू, सरताज अहमद सिद्दीक़ी, मोहम्मद शकील माज़ राइन, शोएब पठान, हाजी सैयद फ़रोग, शोएब अहमद समीर,ताजुद्दीन शोबी उस्मान राइन, डॉ अशर््ाी नवाज़, नासिर सिद्दीकी, अब्दुल शफीक ख़्ाान, मो. अज़ीम, फैयाज़ सौदागर, सरताज, सलमान मलिक, अदनान, सलीमुल्लाह आदि लोग मौजूद रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें