जौनपुर: सिंतबर तक पुल मरम्मत कर आवागमन बहाल हो जाने का दावा हवा हवाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
एनएचएआई के आरओ ने निरीक्षण के दौरान एक माह पूर्व किया था मरम्मत होने का दावा
आरओ व पीडी ने कहा पुल मरम्मत की प्रक्रिया है जारी,अक्टूबर में लगेगा काम
चंदवक जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के चंदवक गोमती पुल में आई तकनीकी गड़बड़ी को मरम्मत कर सिंतबर के अंत तक बड़े वाहनों का आवागमन बहाल करने का एनएचएआई के आरओ ईस्ट यूपी का दावा हवा हवाई साबित हुआ। सिंतबर बीतने जा रहा है लेकिन तकनीकी मरम्मत का कार्य दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है।इस संबंध में आरओ व पीडी का एक ही जबाब पुल में आई तकनीकी गड़बड़ी ठीक करने की प्रक्रिया चल रही है हैरान करने वाला है। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के चंदवक गोमती नदी पर 23 साल पूर्व बने स्व.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेतु को एनएचएआई द्वारा पुल में तकनीकी गड़बड़ी दिखाकर नौ माह पहले जिलाधिकारी के आदेश पर बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया। रोडवेज बसों व ट्रकों के बाया औड़हिार आजमगढ़ जाने से जहां यात्री किराया ज्यादा बढ़ गया वहीं माल भाड़ा भी बढ़ गया जिसका बोझ सीधा आम जनता पर पड़ा। बड़े वाहनों के बाया थानागद्दी,केराकत, खुज्झी,आजमगढ़ जाने से टाई नाले पर बना पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया जिससे आवागमन बाधित हुआ और एनएचएआई को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। आवागमन की समस्या को देखते हुए एनएचएआई के आरओ ईस्ट यूपी एस बी सिंह ने पूर्व विधायक दिनेश चौधरी के साथ टाई नाला व चंदवक पुल का निरीक्षण कर मीडिया से दावा किया गया था कि चंदवक पुल के मरम्मत के लिए एक करोड़ रु पये का एस्टीमेट बना है। टेंडर कर जल्द मरम्मत कार्य चालू होगा और सिंतबर के अंत तक बड़े वाहनों का आवागमन बहाल कर दिया जाएगा। इसके साथ ही टाई नाला पुल भी बनेगा। सिंतबर बीतने जा रहा है न पुल निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ और न ही पुल का मरम्मत। आरओ का दावा हवाई साबित हुआ। इस संबंध में पूछने पर आरओ एस बी सिंह व पीडी आर एस यादव का एक ही जबाब था। पुल मरम्मत की प्रक्रिया चल रही है। अक्टूबर में कार्य प्रारंभ होगा।देखना दिलचस्प होगा कि सिंतबर की तरह कही अक्टूबर भी न बीत जाए।
![]() |
Advt. |