जौनपुर: ठाकुरबाड़ी संस्था ने मरीजों को दिया पोषाहार किट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। प्रधानमंत्री टीबीमुक्त भारत अभियान योजना के तहत गुरु वार को सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की ओर से गोद लिए गए 104 टीबी मरीजों को सिंगरामऊ स्थित संस्था के मुख्यालय गौरी शंकर मंदिर पर पोषाहार किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डब्लूएचओ के कंसल्टेंट पूर्व वैज्ञानिक आईसीएमआर पब्लिक हेल्प रिसर्चर डॉ. विनोद कुमार वीजी एवं संस्था प्रमुख ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि ने रास्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के प्रमुख बिन्दुओं पर प्रकाश डाला एवं सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जिक्र करते हुए पोषण की आवश्यकता पर बल दिया सभी रोगियों को दवा के साथ साथ संस्था द्वारा दिए जा रहे प्रोटीन युक्त पोषाहार को नियमित रूप से लेने की सलाह दी उन्होंने संस्था को राज्यपाल के द्वारा सम्मानित किये जाने पर संस्था प्रमुख एवं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन शुभम सिंह ने किया। इस अवसर पर अति. प्रा. स्वा. केंद्र के प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा, डॉ. मुन्ना पण्डेय, लैब असि. सीएल निगम, बदलापुर के एसटीएस तरु ण कुमार, अनिल शर्मा, लालमणि मिश्र, सत्यजीत मौर्य, मंजू सिंह, आशुतोष शुक्ल, जबी अख्तार, रमाशंकर आदि उपस्थित रहें।