नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित शान्ति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक व पत्रकार राजेश चौबे की छोटी माँ ज्ञानती देवी का 70 वर्ष की अवस्था में बुधवार की रात उनके पैतृक निवास केराकत क्षेत्र के तरियारी गांव में निधन हो गया। स्व.ज्ञानती देवी एक धर्मपरायण महिला थी,जो अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी है।उनका अन्तिम संस्कार केराकत स्थित गोमती नदी के तट पर किया गया जहां उनके पति योगेन्द्र नाथ चौबे ने उन्हे मुखाग्नि दी। गुरु वार की सुबह उनके निधन की खबर लगते हीं मीडिया सहित शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी। विद्यालय में शोक सभा आयोजित करने के साथ हीं पत्रकार सन्तोष दीक्षित की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ई·ार से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर डॉ प्रदीप दुबे,संतोष पाण्डेय, कमलेश त्रिपाठी,प्रणय तिवारी,रवि शंकर चतुर्वेदी,आशुतोष सिंह आदि मौजूद रहे।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ