नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। सरपतहां पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी सुनील कुमार मय हमराह कांस्टेबल राहुल मिश्रा व शिजाउद्दीन शेख द्वारा थाना क्षेत्र के छीतमपट्टी निवासी संगम गौतम को एक तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया, वहीं उपनिरीक्षक सच्चिदानंद व हेडकांस्टेबल धर्मेन्द्र गिरी ने सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मेवपुर बरचौली निवासी बब्लू मौर्य को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ