जौनपुर: 13 सितंबर तक चलेगा मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि 8 सितम्बर से ''मेरा माटी मेरा देश'' के अभियान का शुभारंभ होगा जो अनवरत 13 सितंबर तक चलेगा। ''मेरा माटी मेरा देश'' अभियान राष्ट्र जागरण का अभियान है जिसके अंतर्गत हम सभी को अपनी मिट्टी अपनी वसुधा का वंदन करते हुए वीरों को नमन करना और उनके सम्मान में हमें प्रत्येक वार्डों में 75 वृक्ष लगाकर अमृत वाटिका के सजाने का काम करना है और घर घर जाकर एक चुटकी चावल अमृत कलश में संग्रह कर विकसित भारत के निर्माण के लिए पंच प्रण का संकल्प लेना हैं। उन्होंने कहा कि आजकल देश के अंदर पनप रहे सनातन एवं राष्ट्र विरोधी ताकतों को जवाब देने के लिए भाजपा के हर कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवादी ताकतों को एकजुट करना होगा। ताकि भविष्य में कभी भी ये राष्ट ्रविरोधी ताकत फिर से राष्ट्र के बारे में बोलने कि जुर्रत ना करें।