जौनपुर: कुलपति ने दीक्षांत समारोह की ली तैयारी बैठक | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: कुलपति ने दीक्षांत समारोह की ली तैयारी बैठक  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

9 नवंबर को आयोजित होगा पीयू में समारोह

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 27 वां दीक्षांत समारोह नौ नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह कमेटी की तैयारी बैठक गुरु वार को कुलपति सभागार में हुई। कुलपति और कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कुल 50 समितियों के संयोजकों से तैयारी के संबंध में वार्ता की। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सभी संयोजक अपनी टीम के साथ सक्रिय रूप से काम में लग जाए। संबंधित फाइल को ऑफिस के माध्यम से चला दें क्योंकि कुछ फाइलों की कारर्वाई को नियमानुसार कराने में समय लगता है। उन्होंने कहा कि आज ही 27 वें दीक्षांत समारोह की सूचना की तिथि राजभवन से निर्धारित की गई है। साथ ही राजभवन के निर्देश पर कई प्रतियोगिता, वाद-विवाद समेत कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है। दीक्षांत समारोह को ध्यान में रखते हुए वि·ाविद्यालय की साफ-सफाई पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह,  उप कुलसचिव अमृतलाल, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो वंदना राय, प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो.अविनाश पाथर्डीकर, प्रो रजनीश भास्कर, प्रो देवराज सिंह, प्रो. संदीप सिंह,  प्रो मुराद अली, प्रो.सौरभ पाल, डॉ मनोज मिश्र, डॉ. संतोष कुमार, एनएसएस समन्वयक डा. राजबहादुर यादव, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ. रसिकेश, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अनु त्यागी, सहायक कुलसचिव अजीत सिंह, श्रीमती बबीता सिंह, एमएम भट्ट, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, संतोष कुमार मौर्य, कपिल कुमार त्यागी आदि लोग उपस्थित थे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ