नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिझवार सारंग गांव में बुधवार की रात चोर एक घर से हजारों रु पये के आभूषण व कीमती कपड़े उठा ले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांचपड़ताल किया। जानकारी के अनुसार गांव निवासी देवेंद्र पांडेय, महेंद्र, अनिल और सुनील चारो भाई एक ही मकान में रहते है।इसमें अनिल के परिवार के अलावा बाकी सभी परदेस रहते हैं। चोर छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते घर में उतर गये। अनिल की पत्नी व बेटी आगे के हिस्से में सो रही थी। चोर चारों भाईयों के कमरे का ताला तोड़कर बक्से व अटैची में रखे आभूषण व कीमती कपड़े उठा ले गये। अनिल की पत्नी ने बताया कि उसका सोने का झुमका, नाक की कील, चांदी के पायल व करधनी और पांच हजार नकद रु पये थे। तीन अन्य भाईयों का क्या चोरी गया है। यह अब उनको आने के बाद ही पता चल पायेगा। गौराबादशाहपुर इलाके में आये दिन हो रही चोरी की घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त हो गया है।
0 टिप्पणियाँ