जौनपुर: चिकित्सक पर महिला ने लगाया बच्चा बदलने का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। नगर के एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान बुधवार की देर रात महिला ने चिकित्सक पर बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर प्रसुता के परिवार को घर भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान पहुंची महिला भांदी मोहल्ला निवासी नीलम बानो पत्नी शैफ इरानी का अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा आपरेशन कर प्रसव कराया गया। चिकित्सक का कहना है कि आपरेशन के दौरान नवजात शिशु का पैर टेढा था और आंखे नही खुल रही थी। चिकित्सक ने नवजात शिशु को जन्म देने के पश्चात एनआईसीओ में भर्ती कराने की बता कही तो प्रसुता के परिवार के लोगों ने बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर भीड इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर परिवार को शांत कराकर घर भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सक मोहम्मद अशर््ाद का कहना है कि महिला ने जो आरोप लगाया है निराधार है।