जौनपुर: सर्वेयरो की समस्याओं को किया निस्तारित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। एग्रीस्टैक परियोजना अन्तर्गत (ई -खसरा पड़ताल) के लिए लगाए गए पंचायत विभाग के सर्वेयरो की समस्याओं को निस्तारित कर ससमय सर्वे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर उप कृषि निदेशक हिमांशु पाण्डेय एवं उप परियोजना निदेशक आत्मा/ जनपद मास्टर ट्रेनर रमेश चंद्र यादव द्वारा गुरु वार को विकास खण्ड सिकरारा सभागार में सर्वेयरो की बैठक कर उनकी तकनीकी समस्याओ को निस्तारित किया गया। गुणवत्ता युक्त सर्वे के लिए प्रशिक्षित कर 25 सितम्बर तक सर्वे पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सरकार किसानों की समृद्धि के लिए एग्रीस्टैक योजना के तहत ई खसरा पड़ताल करा रही है जिससे किसानों को भविष्य में काफी लाभ मिलेगा। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी कृषि, एडीओ पंचायत, अंजू , वविता, संदीप, प्रवेश, नीलेश, संतोष कुमार आदि सर्वेयर मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |