जौनपुर: शब्बेदारी में अंजुमनों ने रातभर पढ़े नौहे किया मातम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अंजुमन सज्जादिया की शब्बेदारी में जुटे अज़ादार
जौनपुर। नगर के मुफ्तीमुहल्ला स्थित इमामबाड़ा शेख अब्दुल मजीद मरहूम में अंजुमन सज्जादिया के तत्वाधान में शनिवार की रात्रि ऑल इंडिया कदीम शब्बेदारी में पूरी रात शहर की प्रमुख अंजुमनों के साथ अंजुमन अब्बासिया सुरेली सुल्तानपुर, शमशीरे हैदरी पकड़ी अंबेडकर नगर, पंजतनी जलालपुर, अब्बासिया फैजाबाद व अंजुमन नकविया ऊंचाहार रायबरेली ने नौहा मातम कर कर्बला के शहीदों को अपना नजरानए अकीदत पेश किया। अलविदाई रविवार की सुबह मौलाना सैयद अबुल हसन आजमी ने पढ़ा जिसके बाद शबीहे ताबूत अलम निकाला गया। इससे पूर्व मजलिस का आगाज तिलावते कलाम पाक से किया गया। सोजखानी सैयद गौहर अली जैदी व उनके हमनवा ने किया। पेशखानी शादाब, वहदत जौनपुरी व जैन मिर्जापुरी ने किया। मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना हसन सादिक जलालपुर अंबेडकर नगर ने कर्बला की दास्तां को बयान किया। साथ ही दीने इस्लाम को फैलाने में अहलेबैत के फजायल अजादारों को बताया। शब्बेदारी में विशेष योगदान दिलशाद उर्फ लड्डू का रहा। इस मौके पर मीसम, आमिर, शजर, सैफी, आकाश, पोपट, चंदन,चांद, रहबर, अहमद हसन, अहमद, सरफराज, कैश, जैन, एबाद, जीशू, फैज मेंहदी, रवि, मशरेकैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आये हुई अंजुमनों को स्मृति चिन्ह् अबरार खां व पूर्व सभासद शबी हैदर सदफ द्वारा भेंट किया गया। अंजुमन के जनरल सेक्रेटर हसन जाहिद खां बाबू ने सभी का आभार प्रकट किया।