नया सवेरा नेटवर्क
मानीकला में मजलिसे छमाही में जुटे लोग
खेतासराय जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मानीकला गांव मंे रविवार को सैयद जै़गम अब्बास की मां की मजलिसे छमाही को संबोधित करते हुए मौलाना आसिफ बिसवानी ने कहा कि दुनिया में मां से बड़ा मर्तबा किसी का नहीं है। ऐसे में हम लोगों को अपनी मां की खिदमत करने के साथ साथ उनके बताये हुए रास्ते पर चलना चाहिए क्योंकि ये मां ही है जो अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करके उसे समाज में जीने का सलीका सिखाती है। मौलाना ने कहा कि हमें रसूले खुदा हजरत मोहम्मद स.अ.व. की बेटी जनाबे फातमा की सीरत पर चलने की जरूरत है जिन्होंने अपने बेटे व बेटियों को इस प्रकार परवरिश की आज पूरी दुनिया में जो इस्लाम का परचम लहरा रहा है वोह उनकी कुर्बानी की देन है। इससे पूर्व सोजखानी सैयद जौहर हुसैन ने पढ़ा जबकि पेशखानी वहदत जौनपुरी, हिजाब इमामपुरी, नातिक गाजीपुरी, हसन फतेहपुरी, जव्वार मानीकला, आरिफ आदिल सहित अन्य लोगों ने किया। अंजुमन हुसैनिया मानीकला ने नौहाखानी व सीनाजनी किया। इस मौके पर सैयद मुनव्वर हुसैन, डॉ.मीसम, अजादार हुसैन, रियाजुलहक प्रधान, आजम जैदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आभार सैयद जव्वार हुसैन व सैयद जैगम हुसैन ने प्रकट किया।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ