नया सवेरा नेटवर्क
205 मरीजों को नि:शुल्क जांच कर वितरित की गई दवाएं
शाहगंज जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को प्रधानमंत्री जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सीएमओ लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में सेवा पखवाड़े का आयोजन अधीक्षक रफीक फारूकी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री जन्मोत्सव पर सेवा पखवाड़े में भाजपा विधानसभा प्रभारी जितेन्दर सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में चिकित्सकों ने 205 मरीजों का नि:शुल्क जांच कर दवा वितरित किया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि टप्पू, डाक्टर अमित सिंह, डाक्टर राकेश कुमार, डाक्टर जमालुद्दीन, डाक्टर आरबी यादव, डाक्टर हरि ओम मौर्या, डाक्टर राहुल वर्मा, डाक्टर आशीष कुमार यादव, डाक्टर हीरालाल यादव, डाक्टर आकांक्षा सिंह, प्रदीप सिंह, विशाल राय, मोहम्मद अब्बास, फार्मासिस्ट गीरीश यादव, विजय यादव, जे पी पांडेय, अशोक कुमार, सुरेन्दर मौर्या, रमेश, कविता सरोज, शांति, शिखा, दूर्गावती, अभिषेक, रामनाथ समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ