नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय परिसर स्थित मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की वर्कशाप में रविवार को भव्य वि·ाकर्मा पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रोफेसर संदीप कुमार सिंह ने भगवान वि·ाकर्मा का विधिवत पूजन- अर्चन किया। इस अवसर पर वर्कशॉप भवन को सजाया गया था। चीफ वार्डन प्रोफेसर रजनीश भास्कर के साथ रज्जू भैया संस्थान के प्रोफेसर मिथिलेश सिंह ने छात्र छात्राओं के साथ आरती एवं हवन में भाग लिया। विभाग के प्राध्यापकों डॉ.नवीन चौरसिया, डॉ. शशांक दुबे, डॉ.हिमांशु तिवारी, डॉ.अंकुश गौरव, डॉ.सुबोध कुमार, डॉ. हेमंत कुमार सिंह, डॉ.दीप प्रकाश सिंह,संतोष उपाध्याय, के. के.मिश्र ,ओम प्रकाश यादव, राकेश कुमार, ज्ञानचंद, मोहम्मद मुन्ना आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ