जौनपुर: राज्य अध्यापक पुरस्कार पाने वाली प्रीति का हुआ सम्मान | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति महिला शाखा ने शुक्रवार की देर शाम राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त करने वाली शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव को सम्मानित करके उन्हे बधाई प्रषित की तथा इस तरह आगे भी सफलता की ऊंचाई छूने की कामना किया। मालूम हो कि शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बक्शा ब्लॉक के रन्नो कम्पोजिट स्कूल की सहायक शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव को सम्मानित किया। प्रीति को यह सम्मान मिलने के बाद से ही जिले के शिक्षा जगत समेत हर वर्ग में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। प्रीति को बधाईयां देने वालों का सिविल लाइन स्थित उनके आवास पर तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में शुक्रवार की देर शाम कायस्थ कल्याण समिति की महिला शाखा की पदाधिकारी महिलाओं ने प्रीति के आवास पहुंचकर उनको सम्मानित किया। संस्थाध्यक्ष डॉ मधुलिका अस्थाना ने प्रीति को पगड़ी पहनाकर सम्मान किया तो अन्य सदस्यो ने स्मृति चिन्ह व उपहार देकर। इस मौके पर डॉ मधुलिका अस्थाना,रोली श्रीवास्तव,ज्योति श्रीवास्तव,डॉ अपर्णा श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव,सिन्धुजा श्रीवास्तव,अंशु श्रीवास्तव आदि ने प्रीति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ