जौनपुर: अनुसंधान के क्षेत्र में लाभकारी साबित होगी कार्यशाला:प्रो.शिव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कार्यप्रणाली पर आर्यभट्ट में हुई एक दिवसीय कार्यशाला
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के संरक्षत्व में उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रिसर्च मेथोडोलॉजी (अनुसंधान कार्य प्रणाली) विषय पर शनिवार को एक दिवसीय सी.एम.ई./कार्यशाला का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में किया गया। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पीयू के फार्मेसी संस्थान के निदेशक एवं इंजीनियरिंग संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. बी.बी. तिवारी ने कहा कि किसी भी अच्छे संस्थान की पहचान वहां पर होने वाले अनुसंधान से होती है। कहा कि ऐसे कार्यक्रम संस्थान एवं वहां अध्यनरत छात्रों की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक होगी। इससे नवाचार के साथ-साथ चिकित्सा के क्षेत्र में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा जिसका लाभ सीधे मरीजों के रोग का निदान करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शिव कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि अनुसंधान कार्यप्रणाली से संबंधित ऐसी कार्यशाला से पीयू एवं चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों एवं संकाय सदस्यों को अनुसंधान के बारे में जानने एवं अनुसंधान करने में आशातीत सफलता मिलेगी। इस मौके पर एकांश राठौरिया, डॉ. ए.ए. जाफरी, डॉ. रिचा राठौरिया,डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय को-ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री ने अपने उदगार व्यक्त किये। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की तरफ से प्रो. देवराज सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. पुनीत सिंह, डॉ. आलोक दास एवं शोध छात्र उपस्थित रहे। समापन सत्र में इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉक्टर एकांश राठौरिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।