जौनपुर: नशीला पाउडर व चोरी के मोबाइल संग दो गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। सरपतहां पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को नशीला पाउडर व चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी सुनील कुमार मय हमराह कांस्टेबल हिमांशु सिंह,राहुल मिश्रा व सर्वेश गौड़ द्वारा दो संदिग्ध ब्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों की तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनो के पास से 23400 नकदी,दो स्क्रीन टच मोबाइल तथा 140 ग्राम नशीला अल्प्राजोलाम पाउडर बरामद किया। गिरफ्तार युवकों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के कोइरीपुर निवासी सद्दाम उर्फ भुनई पुत्र इम्तियाज तथा आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र स्थित बक्सपुर गांव निवासी आतीस उर्फ छोटू पुत्र कय्यूम के रूप में हुई। गौरतलब है कि गिरफ्तार अभियुक्त स्थानीय थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजिकृत थे एवं सद्दाम उर्फ भुनई के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में कुल सात अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरु द्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।