नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। टैक्सेशन बार एसोसिएशन की एक बैठक संघ के नईगंज स्थित कार्यालय पर गुरूवार को संपंन हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्रीपति यादव ने की। बैठक में अधिवक्ताओं ने एक सुर में प्रशासन के विरूद्ध आवाज बुलंद की और अपना विरोध प्रकट किया। संघ के संरक्षक विरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हापुण में अधिवक्ताओं के विरूद्ध की गई कार्रवाई पर वहां के डीएम व एसपी को अविलंब बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाये। संचालन महासचिव प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर विरेंद्र प्रताप सिंह, बैजनाथ गुप्ता, दिवाकर सिंह, विनोद गुप्ता, राजबहादुर यादव, अजय मौर्य, सुशील मौर्य, चंदन यादव, प्रशांत निगम, दिलीप उपाध्याय सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ