जौनपुर: किसानों के लिए सार्थक प्रयास कर रही सरकार:डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कृषि विज्ञान केंद्र में किसान मेले के दूसरे दिन उमड़ी भीड़
बक्शा जौनपुर। स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र पर गुरु वार को चार दिवसीय विराट किसान मेले के मुख्यअतिथि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें किसानों की बेहतरी के लिए सतत प्रयत्नशील है। किसानों के लिए सरकार की सार्थक प्रयास रंग भी ला रही है। उन्होंने किसानों को बर्मी कंपोस्ट खाद बनाने व उसे प्रयोग करने की सलाह दी। डीएम ने पशुओं के गोबर व मूत्र का सद्पयोग करने की सीख दी। मेले में पहुँचे जिलाधिकारी ने सबसे पहले विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण करतें हुए जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम ने किसानों को कृषि विविधीकरण द्वारा किसानों की आय दूनी करने के उपाय, विपणन व्यवस्था, मृदा स्वास्थ्य, फसलों के बेहतर उत्पादन वाली तकनीकीयो एवं लाभकारी कृषि योजनाओं की जानकारी दी। उपकृषि निदेशक हिमांशू पाण्डेय ने डीएम, सीडीओ एवं आये हुए अतिथियों को स्मृतिचिन्ह व शाल भेंटकर कर माल्यापर्ण किया। अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश सिंह राना व संचालन उप परियोजना निदेशक डॉ. रमेश चंद्र यादव ने किया। इस दौरान संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी एसएन दूबे, जिला कृषि अधिकारी केके सिंह, देवराज पाण्डेय, पशु चिकित्सक डॉ.पवन कुमार, एडीओ कृषि अनुराग सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुरेन्द्र प्रताप, डॉ. लालबहादुर, डॉ. अनिल यादव, डॉ. राजीव सिंह ने भी संबोधित किया।