नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। 'कभी कवि' मंच, मुम्बई तथा मधुशाला प्रकाशन, राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'यादों के कुसुमन' तथा 'जीवन और प्रेम' नामक काव्य संकलन के विमोचन के अवसर पर स्थानीय ब्लॉक के नैपुरा गांव निवासी बृजेश आनन्द राय को शीर्ष 'काव्य ऋषि' सम्मान से सम्मानित किया गया है। उक्त सम्मान श्री राय को एक वर्ष पूर्व आयोजित एक आनलाइन काव्य प्रतियोगिता 'जीवन और प्रेम' के परिणाम स्वरूप विजेता के रूप में ग्यारह हजार रूपए नकद, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम् तथा उपर्युक्त प्रकाशित पुस्तकों सहित प्रदान किया गया। गौरतलब हो कि उक्त प्रतियोगिता में देश भर से एक हजार से अधिक कवियों ने भाग लिया था, जिसमें से शीर्ष दस विजेताओं को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ के निराला सभागार में एक भव्य कार्यक्रम में विभिन्न स्तर पर सम्मानित किया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम के संयोजक, आयोजक, सम्पादक तथा प्रणेता महाराष्ट्र सरकार के राज्यपाल द्वारा सम्मानित साहित्य-जीवि उद्योग पति 'अनिल सुरेश मिश्र' रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षा उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की ही प्रमुख सम्पादिका व मुख्य सचिव डॉ. अमिता दूबे ने किया।
0 टिप्पणियाँ