जौनपुर: ब्लॉक पर तैनात एक सचिव निलंबित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भ्रष्टाचार के आरोप में एक पहले भी हो चुका है निलंबित
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के विकास खंड पर तैनात एक सचिव का भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण निलंबित होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार महाराजगंज विकासखंड ग्राम पंचायत गद्दोपुर में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए लगभग साढ़े पांच लाख रु पये के संदर्भ में ग्राम पंचायत अधिकारी पुरु षार्थ यादव जो वर्तमान समय में विकासखंड सुजानगंज में सचिव के पद पर कार्यरत है, इनके ऊपर गबन का आरोप था। इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों ने स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन स्पष्टीकरण न देने के आरोप में शासन द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए तात्कालिक प्रभाव से निलंबित किया गया है। अभी कुछ दिन पूर्व ही सुजानगंज ब्लॉक स्थित प्यारेपुर ग्राम सभा में सरकारी धन के गबन मामले में सचिव विनोद सरोज को शासन द्वारा निलंबित किया जा चुका है। एक के बाद एक कर्मचारियों के ऊपर हुई कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।