जौनपुर: हजरत इमाम हुसैन के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत:इंद्रभान सिंह | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: हजरत इमाम हुसैन के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत:इंद्रभान सिंह  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

इमाम हुसैन की शहादत पूरी इंसानियत के लिए थी:मौलाना महफूजुल

जौनपुर। शिया समुदाय द्वारा लगातार दो महीना आठ दिन तक अय्यामे अजा मनाने के बाद नौ रबीउलअव्वल को मुफ्ती मुहल्ले में अंजुमन सज्जादिया के तत्वाधान में जश्ने ईदे जहरा व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने 20 सफर चेहलुम के जुलूस अली घाट में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वालों की सराहना करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक जुलूस विश्व पटल पर अपना एक अलग मकाम रखता है और इसमें शामिल होने के लिए सभी धर्म के लोग आते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मौलाना महफूजुल हसन खां ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन अ.स. व उनके 71 साथियों की शहादत का गम न सिर्फ हम मनाते हैं बल्कि सभी मजहब व मिल्लत के लोग इस गम में शामिल होते हैं। दरियावाले चेहलुम के जुलूस को जिस तरह अंजुमन सज्जादिया के लोगों को पूरे विश्व में अपना अलग मकाम दिलाया है उसमें सभी का सहयोग महत्वपूर्ण रहा है। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के प्रतिनिधि डॉ.रामसूरत मौर्या ने कहा कि पालिका प्रशासन हमेशा जनता की सेवा करने के लिए तत्पर रहता है और इस ऐतिहासिक जुलूस को सफल बनाने वालों को आज सम्मानित कर अपने आप को गौरवांवित कर रहा हूं। जिले के वरिष्ठ चिकित्सक जाकिरे अहलेबैत डॉ.कमर अब्बास ने भी अंजुमन सज्जादिया के लोगों की हौसला अफजाई करते हुए अपना पूरा सहयोग देने की बात कही। मौलाना हसन अकबर ने कहा कि इस जुलूस में वे शुरू से ही तकरीर करते आ रहे हैं और आज ये जुलूस विश्व पटल पर अपना एक अलग स्थान बनाने में सफल रहा है जिसके लिए अंजुमन के सभी लोगों की मेहनत का ही नतीजा है। इससे पूर्व अंजुमन के जनरल सेक्रेटरी हसन जाहिद खान बाबू ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। साथ ही स्काउट गाइड के कांउसलर नितेश कुमार, उपेंद्र श्रीवास्तव, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के  विशेष आमंत्रित सदस्य अबरार खान, जुलूस में चिकित्सा कैंप लगाने पर डॉ.हैदर अब्बास, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, पूर्व सभासद शबी हैदर सदफ, स्काउट गाइड के निसार अहमद, सीधा प्रसारण करने वाले सैयद खादिम अब्बास, पत्रकार हसन आरिफ जाफरी, आमिर अब्बास, इमरान अब्बास, लड्डू, जीशू, एबाद, फैज, जेन, क ैस, परवेज, मोहम्मद मेंहदी, हातिम अली, आफताब, अलमदार, लविश, समन खान, कैफी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन सैयद हसनैन कमर दीपू ने किया।


एसपी सिटी व सीओ का हुआ सम्मान

एसपी सिटी व सीओ का हुआ सम्मान फोटो--7 जौनपुर। अंजुमन के जनरल सेक्रेटरी हसन जाहिद खान बाबू ने जुलूस व मजलिस को सकुशल संपंन कराने के लिए एसपी सिटी बृजेश कुमार गौतम व सीओ सिटी कुलदीप कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसपी सिटी ने कहा कि दो महीने आठ दिन तक लगातार सभी अंजुमनों ने मजलिस मातम व जुलूस में प्रशासन का जो सहयोग दिया है उसके प्रति हम विशेष आभार प्रकट करते हैं। आगे जो भी त्योहार मनाया जायेगा उसमें भी अंजुमन के लोग हमारा सहयोग करते रहेगें।

जौनपुर। अंजुमन के जनरल सेक्रेटरी हसन जाहिद खान बाबू ने जुलूस व मजलिस को सकुशल संपंन कराने के लिए एसपी सिटी बृजेश कुमार गौतम व सीओ सिटी कुलदीप कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसपी सिटी ने कहा कि दो महीने आठ दिन तक लगातार सभी अंजुमनों ने मजलिस मातम व जुलूस में प्रशासन का जो सहयोग दिया है उसके प्रति हम विशेष आभार प्रकट करते हैं। आगे जो भी त्योहार मनाया जायेगा उसमें भी अंजुमन के लोग हमारा सहयोग करते रहेगें। 

*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन



*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें