जौनपुर: महिला ने दहेज़ उत्पीड़न का लगाया आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
थानागद्दी जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के भैसा गाँव के पूरवा कोहिनारे निवासी एक व्यक्ति ने अपने बेटी के ससुराल वालो के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न को लेकरमंगलवार को केराकत पुलिस से न्याय कि गुहार लगायी है। भैसा निवासी रमेश निषाद ने अपनों बेटी मोनी निषाद का विवाह तीन वर्ष पहले मई पसेंवा गाँव थाना केराकत निवासी सरविन्द निषाद पुत्र सतिराम निषाद के साथ किया था। पीडि़त का आरोप है कि शादी के तीन साल बीतने के बाद बेटी के ससुरालजनों ने अब एक पल्सर बाइक व आलमारी कि मांग कर मायके से लाने के लिये और साथ में दहेज़ लाने के लिये प्रताडि़त करने लगे। दहेज़ लाने के बाद ही घर में रखने कि बात कहने लगे। पीडि़ता ने पति सरविन्द यादव, ससुर सतिराम यादव और सास शांति देवी के खिलाफ चौकी प्रभारी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।