नया सवेरा नेटवर्क
विद्युत उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन की दी चेतावनी
शाहगंज जौनपुर। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के गोड़लिा गांव में अब ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है यहां बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाओं का दर्द समझ पाना विद्युत विभाग के अधिकारियों का नाकाफी साबित हो रहा है। क्षेत्र के गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद के कोपा फीडर अंतर्गत गोड़लिा गांव में बिजली विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई आपूर्ति की जाती है, लेकिन इस गांव में दो हजार से ज्यादा आबादी रहने से गांव में लगे 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर इसका भार नहीं उठा पा रहा है। यह सिलसिला करीब तीन सालो से चलता चला आ रहा है। अधिकारियों द्वारा इस गांव में विद्युत कनेक्शन तो लगातार बढ़ाया जा रहा है लेकिन पहले से लगे 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर को भूल जा रहे। इस गांव में 120 से ज्यादा विद्युत कनेक्शन मौजद हैं। उपभोक्ता के अनुसार जब वे बिजली विभाग के अधिकारियों से 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर की छमता 100 केवीए बढ़ाने पर चर्चा करते हैं तो विभाग द्वारा यही कहके बार बार टाल दिया जाता है की यहां से स्टीमेट बनाकर ऊपर भेज दिया गया है जल्द ही इस समस्या का समाधान हों जाएगा। केनमन गुप्ता, लकी यादव, रोहित गुप्ता, सतीश तिवारी, जगदीश मौर्या, शंकर गुप्ता, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, कालीचरण गुप्ता, विनोद गुप्ता, बंशबहादुर यादव, अशोक यादव, मनोज यादव, पंकज कुमार वि·ाास, शैलेंद्र भारती आदि लोगो ने 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर की छमता न बढ़ाने पर प्रदशर््ान की चेतावानी दी है।
0 टिप्पणियाँ