जौनपुर: शिविर में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के बीएड द्वितीय सेमेस्टर के स्काउट एवं गाइड पांच दिवसीय विशेष परिचयात्मक शिविर नगर पंचायत बद्लापुर के श्री राम जानकी हनुमान मंदिर परिसर सरोखनपुर में शिविरार्थियों द्वारा टेंट पिचिंग एवं भोजन बनाने का कार्य किया गया। साथ ही साथ रंगोली प्रतियोगिता एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह एवं प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह,पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्राजेन्द्र सिंह द्वारा कैंप का निरीक्षण कर छात्र छात्राओं का उत्साह बर्धन किया । इस अवसर पर स्काउट गाइड प्रशिक्षक सुनील यादव एवं सोनम गुप्ता, बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरपी सिंह और प्रवक्तागण डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ.प्रवीण सिंह, डॉ. हरकेश सिंह, डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. रितेश सिंह, डॉ. रवि एवं क्षेत्र के सम्मानितगण उपस्थित रहे।