नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि के नेतृत्व में सदस्यो द्वारा प्रतिमाह रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया गया। इस संकल्प के तहत लाइन बाजार स्थित आईएमए द्वारा संचालित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सूजीत ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में अनेकों संस्थाओं द्वारा दिन विशेष या आयोजन विशेष पर रक्तदान कार्यक्रम करवाया जाता है जिससे की एक दिन तो समाज को संदेश जाता है परन्तु आज जरूरत है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगो को प्रेरित करे और रक्तदान करे ताकि हर व्यक्ति रक्तदान के लिए स्वत: जागृत हो जाये यह कार्य तभी सम्भव है जब हम इस पर ज्यादा से ज्यादा चर्चा करें और प्रत्येक माह रक्तदान शिविर का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है। निवर्तमान अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि हम इसका प्रचार प्रसार अनवरत रूप से करने का कार्य करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा चर्चा हो और ज्यादा लोग इससे प्रेरित हो सके। इस अवसर पर अधिवक्ता विकास गुप्ता, डाक्टर संदीप वि·ाकर्मा, जेसीआई क्लासिक के सचिव योगेश साहू इत्यादि ने रक्तदान किया। इस दिन कुल ग्यारह लोगो ने रक्तदान करने का नेक कार्य किया। रक्तदान शिविर में निवर्तमान अध्यक्ष अनिल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अमित पांडे, चयनित अध्यक्ष श्याम वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ