नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह व महामंत्री सुरेंद्र पटेल की अध्यक्षता में सैकड़ो अधिवक्ताओं ने पुलिस द्वारा हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ पिटाई किए जाने के मामले में बर काउंसिल उत्तर प्रदेश के आहान पर मडि़याहू तहसील द्वार का मुख्य गेट पर ताला बंद प्रदशर््ान किया और उप जिलाधिकारी कुढाल गौरव को पांच सूत्री ज्ञापन अधिवक्ताओं ने सौंपा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल यादव कंसराज यादव सुरमनी यादव चंद्रेश यादव अभय राज सिंह संतोष कुमार सिंह अवध नारायण यादव जयशंकर मिश्रा गुलाब दुबे बृजेश मिश्रा सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ