लक्ष्य को प्राप्त करने मैं चली | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लक्ष्य को प्राप्त करने मैं चली

_________


सूरज को पकड़ने चली 

हर मुश्किलों को पार करके , 

आज उन्मुक्त गगन में उड़ने  मैं चली |


सबकी मुझसे अनंत इच्छाएंँ हैं , 

एकाग्र चित्त होकर , 

सबके सपनों को साकार करने मैं चली |


सागर में ऊंँची लहरें उठती -  गिरती हैं

डर से कभी  मैं रुकती नहीं , 

लक्ष्य को प्राप्त करने मैं चली |


मांँ कहती है  दुलार से तुम मेरी शुचिता ! हो , 

तुममें आंतरिक शक्ति  विराजमान है , 

मांँ का आशीर्वाद लेकर आज घर से मैं निकली हूंँ, 

आईआईटी की तैयारी करने मैं चली |


हॉस्टल के एक छोटे से कमरे में  रहती हूंँ , 

याद अपनों की आती है रो लेती हूंँ , 

उसी क्षण पिता की मेहनत आंँखों के  सामने आ जाती है, 

जिन्होंने एक - एक  रुपया जोड़कर , शिक्षण शुल्क को इकट्ठा किया, 

महंँगी शिक्षा  को  ग्रहण करने मैं चली |


अर्थ के अभाव में प्रतिभा दब -  सी जाती है, 

चुनौतियों का सामना करने मैं चली |


मोह त्याग कर  मुझे अध्ययन करना है  , 

मांँ का दिया अलसी का लड्डू व मठरी जब मैं  खाने के लिए  निकालती हूंँ , 

मुझे जिंदगी मीठी  - नमकीन  - सी लगती है, 

जितना मैं मेहनत करूंँगी फल उतना ही मीठा होगा! 

खट्टे  - मीठे अनुभवों का  स्वाद लेने मैं चली |


मांँ ! मेरी  खाने — पीने की   फ़िक़्र मत करना , 

दिन  – रात  सेहत का ध्यान रखती हूंँ, 

भौतिक का चूर्ण  खाती हूंँ , रसायन का रस पीती हूंँ, 

मनोरंजन का भी ध्यान रखती हूंँ , 

गणित को नचा नचा कर  हंँस लेती हूंँ , 

मैं यहांँ बहुत अच्छी हूंँ ! 

' स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है '

 कथन अरस्तु का है  अनुकरण करने  मैं चली |


मैं  यहांँ  क़िस्मत को बदलने आयीं हूंँ , 

विश्व में भारत मांँ का  परचम लहराने आयीं हूंँ, 

स्वर्णिम इतिहास लिखने मैं चली |


(मौलिक रचना) 

चेतना प्रकाश चितेरी 

प्रयागराज , उत्तर प्रदेश |

१८/४/२०२३ , ७:०४ पूर्वाह्न

मैं प्रमाणित करती हूंँ| कि मेरी रचना मौलिक है |


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*@mirkashiofficial HEER By MIRKASHI بیر हीर mirkashiofficial1001@gmail.com, Contact us : 918287571753  Hello! Mirkashi is a Fashion brand, with a clean and minimal aesthetic. The identity of Mirkashi starts with the brand aesthetic "Modern Minimalism". The main strength of the brand lies in the effortlessly display a strong urban sense of style, and are constantly experimenting and redefining their fashion boundaries.   We are thrilled to announce the arrival of our new Spring/Summer’23 collection - Vibrant, beautiful and full of life- “HEER”    Please find the look book attached Visit our Instagram page-@mirkashiofficial https://instagram.com/mirkashiofficial?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==*
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ