नया सवेरा नेटवर्क
जुलूस में बच्चों ने खेली होली,घरों में बने मीठे पकवान
दो महीना आठ दिन बाद महिलाओं ने किया श्रृंगार
जौनपुर। शिया समुदाय ने लगातार दो महीना आठ दिन तक हजरत इमाम हुसैन अ.स. व उनके 71 साथियों की शहादत मनाने के बाद 9 रबीउल्अव्वल सोमवार को ईदे जहरा का जश्न धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान नगर के बलुआघाट, पानदरीबा, बाजारभुआ, सिपाह में लोगों ने जुलूस निकालकर खूब रंग खेलते हुए माहौल को खुशनुमा बना दिया। होली के रंगों में डूबे बच्चे व युवक एक दूसरे को नौरोज की बधाई देते हुए नजर आये। इस दौरान घरों में महिलाओं ने काले वस्त्रों को उतारकर लाल पीले व खुशी के रंगों वाले कपड़ों को पहना और अपना श्रृंगार किया। गौरतलब हो कि दो महीने आठ दिन तक महिलाएं अपनी चूडि़यां तोड़ देती हैं। इसलिए नौरोज के दिन उन्होंने पुन: अपनी कलाईयों में रंग बिरंगी चूड़यिां पहनी। घरों में मीठे व अच्छे पकवान बनाये गये। बलुआघाट में नौरोज के मैदान में महफिल का आयोजन हुआ जिसमें शायरों ने अपने कलाम पेशकर माहौल को खुशनुमा कर दिया।
विज्ञापन |
विज्ञापन |
Ad |
0 टिप्पणियाँ