जौनपुर: छह वर्षों से ईसा मसीह की उपासना कर रही ऊषा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बेटे व बेटी को बाइबिल पढ़ने से हुई बीमारी में राहत
केराकत जौनपुर। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा किसी के सूचना पर केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में एक दलित महिला के घर पहुंच गयी। जहां ऊषा देवी पत्नी अच्छेलाल को ईसाई धर्म की पूजा करते देख आश्चर्य चकित हो गयीं। पूछने पर दलित महिला ने एसड एम को बताया कि कुछ साल पहले मेरे बेटे अमित कुमार की तबियत ज्यादा खराब हो गयी थी। काफी इलाज करने के बाद कोई राहत नहीं मिला तो किसी के बताने पर डोभी क्षेत्र के भूलनडीह गांव में बीमार बेटे को लेकर इसाई धर्म की पूजा कार्यक्रम में पहुंच गयी। जहां पुजारी ने हमें एक बाइबिल की पुस्तक देकर कहा गया कि इसे पढ़ा करिये प्रभू ईशा मसीह की कृपा से तुम्हारा बेटा ठीक हो जायेगा। तभी से मैं अपने घर पर पूजा करने लगी। मेरे बेटे को काफी आराम मिल गया। अभी कुछ दिन पूर्व मेरी बेटी काजल जो इंटर की छात्रा है, की दोनों किडनी खराब हो गयी है,वाराणसी स्थित एक बड़े हास्पिटल में बेटी को भर्ती कराया,जहां चिकित्सक ने कहा कि तुम्हारी बेटी नहीं बचेगी, लेकिन मैं और मेरी बेटी ने बाइबिल पढ़ने लगी तब से बहुत आराम मिलने लगा है। बहर हाल ऊषा देवी ने ईसाई धर्म में अपनी आस्था का होना बताया। उपजिलाधिकारी के साथ मौके पर दोनों नायब तहसीलदार वीरेन्द्र यादव व हुसैन अहमद भी उपस्थित रहे।