नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी जौनपुर। अपना दल एस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य मंत्री व उद्योग राज्यमंत्री डॉ.अनुप्रिया पटेल सोमवार को क्षेत्र के चकमलाई गांव पहंुचीं। जहां उन्होंने भाजपा नेताओ और दिवंगत के परिजनों से मुकालत की। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माताबदल तिवारी की दिवंगत भाभी ब्राह्मादेवी के निधन के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया। साथ ही परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाते हुए संकट के घड़ी में इस अपार दु:ख को सहन करने के लिए धैर्य बनाए रखने की बात कही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बरसठी, रामपुर, मडि़याहूं, नेवढ़यिा पुलिस फोर्स के अलावा एलआईयू टीम की नजर गांव के हर गलियों में चप्पे-चप्पे पर रही। इस दौरान उनके साथ सांसद बीपी सरोज, विधायक आर.के पटेल, पूर्व विधायक लीना तिवारी, दिनेश चौधरी, जिलाध्यक्ष राजनाथ पटेल, जिला महासचिव नितेश पाठक, चेयरमैन विनोद जायसवाल सहित दर्जनों प्रधान व सैकड़ो पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ