नया सवेरा नेटवर्क
लोक तंत्र व संविधान बचाओ के तहत निकली साइकिल यात्रा
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लोकतंत्र एवं संविधान बचाओ साईकिल यात्रा का आयोजन 2 सितंबर से 9 सितंबर तक के लिए किया गया है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में विवेक यादव के नेतृत्व में साईकिल यात्रा को मुँगराबादशाहपुर के सुजनीडीह चौराहा से निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल एवं विधायक पंकज पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री पाल ने स्वयं साईकिल चलाकर साईकिल यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश परिवर्तन चाहता है। कहा कि भाजपा सरकार के पास बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का कोई जवाब नहीं है। सरकार महंगाई बढ़ाकर दस साल से जनता की जेब काट रही है पूरे देश की जनता को लूटा। अब चुनाव सामने देखकर गैस सिलेण्डर की कीमतों में सिर्फ 200 रु पये की कमी की है। डीजल-पेट्रोल समेत खाने पीने की चीजें तेल और दाल की कीमतों में महंगाई आसमान पर है यह सरकार मध्यम वर्ग और गरीबों की जेब काट कर पूंजीपतियों की तिजोरी भर रही है और गरीबों को धोखा दे रही है। यात्रा मे मुख्य रूप से अंखड प्रताप यादव राहुल त्रिपाठी, राममूर्ति सरोज इशर््ााद मंसूरी, रामलाल पाल, राम इकबाल यादव,प्रवीण सरोज,पंकज मिश्रा,उमाशंकर चौरसिया शैलेंद्र साहू मेवालाल गौतम, भारत यादव, राजेंद्र यादव योगेंद्र यादव अनील दूबे, नितिन सैफई, अशोक यादव, लालचंद यादव, अखिलेश आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ