नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के सुरिस गांव में मामूली विवाद को लेकर शनिवार को हुई मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उक्त गांव निवासी कृपाशंकर (40)पुत्र जयराम व बबिता (28)पत्नी कमलेश का भाई भाई के बीच हुए मामुली विवाद में चले लाठी डंडे से दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय दोनों को रेफर कर दिया।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ