जौनपुर: आजम बने जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय से विमशर््ा कर के मोहम्मद आज़म खान को जि़ला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए श्री खान ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसे पूरी ईमानदारी व मेहनत से निभाने का पूरा प्रयास रहेगा। आज़म खान की नियुक्ति से जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्हें बधाई व शुभ कामनाएं देने वालों में फैसल हसन तबरेज़, विशाल सिंह हुकुम, परवेज़ आलम भुट्टो, मौलाना अनवार कासमी, मुफ़्ती हशीम, सत्यवीर सिंह, पंकज सोनकर, महमूद अन्सारी, हाजी अवि बक्कास, राकेश सिंह डब्बू, हाशिम अली, अस्बुत अली, बेलाल राइन, फरमान हैदर, अबुज़र शेख, खुशर््ाीद आलम अदि शामिल रहे।