नया सवेरा नेटवर्क
क्षेत्र के उकनी गाँव में स्थित है श्रीदुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उकनी गाँव में प्रशासन द्वारा निर्धारित कर बनवाए गए श्रीदुर्गा प्रतिमा विसर्जन कुण्ड जो लगभग 10 वर्षों पूर्व बनवाया गया था नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कपिलमुनि द्वारा उसका जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लगभग 10 वर्षों पूर्व क्षेत्र के उकनी गाँव में श्रीदुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए स्थल निर्धारित कर उसमें कुण्ड की खुदाई कराई गयी थी उसके बाद उक्त स्थल ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण उसकी उचित देखभाल और रख-रखाव नहीं हो सका जिससे कुण्ड पूरी तरह से भर गया और जीर्ण-शीर्ण हो गया था। उक्त प्रतिमा विसर्जन कुण्ड की उचित साफ-सफाई और कुण्ड के निकट आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए श्रीदुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारियों ने विगत दिनों उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश कुमार से मिलकर समय रहते श्रीदुर्गा प्रतिमा विसर्जन कुण्ड की साफ-सफाई एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए माँग किया था जिसपर उपजिलाधिकारी ने मौके का नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि, ईओ मीनाक्षी चतुर्वेदी, अवर अभियन्ता जलकल शिवानन्द वास्को के साथ निरीक्षण करके नगर पालिका प्रशासन को उक्त प्रतिमा विसर्जन कुण्ड की साफ-सफाई एवं प्रतिमा विसर्जन स्थल पर विसर्जन के दिन आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।
विज्ञापन |
विज्ञापन |
Ad |
0 टिप्पणियाँ