जौनपुर: गणपति बप्पा मोरया से गूंजता रहा शहर, प्रतिमा हुई विसर्जित | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

श्रीगणपति पूज समिति के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम

जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति के तत्वाधान में चल रहे सात दिवसीय श्री गणेश पूजनोत्सव का सकुशल समापन भगवान श्री गणेश प्रतिमा को आदिगंगा गोमती के पावन तट पर बने शक्ति कुंड में विसर्जन किया गया। समस्त पूजन समितियों ने भगवान श्री गणेश की  प्रतिमा को आकर्षक रूप से सजा कर शहर के अहियापुर मोड़ पर क्रमबत रूप से लगाया जहा पर आईएएस अभिषेक सिंह व डॉ. राम सूरत मौर्या प्रतिनिधि अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद ने मुख्य संरक्षक पं. अवधेश चतुर्वेदी के निर्देशन में विधि विधान से पूजा करके नारियल फोड़ा और झंडी दिखा कर समस्त प्रतिमा को शोभायात्रा के साथ रवाना किया।


समस्त प्रतिमाये हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष पर पहुँची। प्रतिमायें शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सद्भावना पुल के पास बने शक्ति कुंड पर पहुंची जहां पर पूजन आरती करने पश्चात अगले बरस तू जल्दी आना के जय घोष के साथ नम आँखों से बप्पा को विदाई दी गयी। सभी का स्वागत महासमिति के अध्यक्ष संजय जाण्डवानी ने एवं आभार मुख्य ट्रस्टी संजीव यादव एडवोकेट ने किया। इस मौके पर लोलारक दुबे, संजय अस्थाना, मयंक श्रीवास्तव, राधेरमण जायसवाल, निखिलेश सिंह, विजय सिंह बागी, मोती लाल यादव, डॉ. ब्रामेश शुक्ला, आनंद निषाद बच्चा, रमेश शर्मा, विशाल सिंह हुकुम, सन्तोष त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे। पूरी रात कार्यक्रम का संचालन आलोक वैश्य, डॉ. हर्षित गुप्ता व चंद्रशेखर गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ