नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। नगर के आजमगढ़ रोड पर स्थित ऐली केयर अस्पताल में सामाजिक संस्था जेसीआई शक्ति ने जेसी वीक के पहले दिन नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमे लगभग 80 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम की शुरु आत संस्था के ध्वज के ध्वजारोहण के साथ हुई। ध्वजारोहण संस्था की अध्यक्षता संगीता जायसवाल ने की। इस अवसर पर पीडी डॉक्टर मारिया फारु की ने मरीजों के निशुल्क परीक्षण के साथ संक्रामक रोगों के बारे जानकारी दी। साथ ही एली केयरअस्पताल द्वारा मरीजों को दवा वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की शाखा की संस्थापक अध्यक्ष संगीता जायसवाल, संस्था की पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल, रीता जायसवाल, गीता मुन्नी जायसवाल,शुभ लक्ष्मी अग्रहरी, डॉक्टर तंजीला, नुपुर, साथ ही स्टॉफ रमेश, मीरा, पूनम, खुशबू, सोनम, साधना आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 टिप्पणियाँ