जौनपुर: किसानों ने गठित की कमेटी, रखेंगे अपना पक्ष | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण से प्रभावित बीस गांवों के किसानों ने किसान नेता अजीत सिंह की अध्यक्षता में चंदवक के महिला महाविद्यालय में बैठक कर बीस गांवों के बीस किसानों की कमेटी गठित की जो सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला व तहसील प्रशासन, एनएचएआई व किसानों की बैठक में अपना पक्ष रखेंगी। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण में केराकत तहसील के बीस गांवों के किसानों की जमीन जा रही है।मुआवजा किसानों को नहीं मिला मामला न्यायालय में लंबित है।समस्या के निराकरण के लिए सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला व तहसील प्रशासन, एनएचएआई व किसानों की बैठक आयोजित है। जिसकी सूचना अपर जिलाधिकारी भू एवं राजस्व द्वारा किसानों को दी गई है। किसानों का प्रतिनिधि मंडल बैठक में अपना पक्ष रखेंगा। इस अवसर पर सूर्यनाथ सिंह, रामे·ार सिंह, अरविंद पांडेय, सतीश सिंह, राजू सिंह, मोहन सिंह, बंसराज नाविक, अमरजीत यादव, राधेश्याम यादव, सुबास सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित थे।