नया सवेरा नेटवर्क
चार माह पूर्व उक्त व्यक्ति की बाइक हो चुकी है चोरी
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के खुटहन रोड स्थित कौडि़या बाजार में दुकान के बाहर खड़ी पिकअप को शनिवार की रात चोरों ने पार कर दिया। पीडि़ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उक्त गांव निवासी जगदीश प्रसाद सोनकर पुत्र नन्दलाल सोनकर की खुटहन रोड स्थित कौडिया में किराने की दुकान है। पीडि़त प्रतिदन की भांति अपने दुकान के सामने शनिवार की शाम पीकअप संख्या यूपी 62 टी 3802 खड़ा कर घर गया था। शनिवार की रात चोरों ने पीकअप का लाक तोडकर चोरों ने पार कर दिया। पीडि़ता का आरोप है कि चार माह पूर्व भी चोरों ने दुकान के बाहर खडी बाइक को चुरा ले गए थे। जिसका सीसीटीवी फूटेज भी पीडि़त के पास मौजूद है।जिसकी लिखित शिकायत पीडि़त ने पुलिस को दिया।लेकिन अभी तक पुलिस बाइक बरामद नही हो सकी।लेकिन पीकअप शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। पीडि़ता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी। इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी सुभम तोंदी ने बताया कि पीकअप चोरी का प्रकरण संज्ञान में आया है जांच कर तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ