जौनपुर: गांजा संग एक अभियुक्त गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बदलापुर जौनपुर। क्षेत्र के बबुरा गांव स्थित अंडरपास पुलिया के पास से पुलिस ने 5 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त अंडरपास के बगल एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में एक बोरी में कोई सामान लेकर कहीं जा रहा है। सूचना मिलते ही निरीक्षक अपराध अरविंद कुमार चौहान, एसआई इंद्रजीत यादव के नेतृत्व में पुलिस मौके पर भेजा। पुलिस को देखते ही वह जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछे जाने पर उसने अपना नाम स्वाधीन सिंह उर्फ  छोटू पुत्र स्व. विजय सिंह निवासी बबुरा थाना बदलापुर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक बोरी में पांच किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि यह शातिर अपराधी है। इसके ऊपर बदलापुर व सिंगरामऊ थाने में कुल 17 मुकदमें दर्ज हैं।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ