जौनपुर: गांजा संग एक अभियुक्त गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। क्षेत्र के बबुरा गांव स्थित अंडरपास पुलिया के पास से पुलिस ने 5 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त अंडरपास के बगल एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में एक बोरी में कोई सामान लेकर कहीं जा रहा है। सूचना मिलते ही निरीक्षक अपराध अरविंद कुमार चौहान, एसआई इंद्रजीत यादव के नेतृत्व में पुलिस मौके पर भेजा। पुलिस को देखते ही वह जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछे जाने पर उसने अपना नाम स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्व. विजय सिंह निवासी बबुरा थाना बदलापुर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक बोरी में पांच किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि यह शातिर अपराधी है। इसके ऊपर बदलापुर व सिंगरामऊ थाने में कुल 17 मुकदमें दर्ज हैं।